News

ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर…व्यक्ति की दर्दनाक मौत… चालक फरार 

Ashoka time’s…16 November

animal image

जिला ऊना थाना अंब के तहत कुठियाड़ी में ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक स्कूटी चालक की पहचान विजय कुमार पुत्र धनी राम निवासी जीतपुर बहेड़ी के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत कुठियाडी वार्ड नंबर पांच के पंच नरेश चंद्र ने बताया कि बुधवार शाम कुठियाडी अड्डे में अपनी दुकान में मौजूद था, तो देखा कि सडक़ पर ट्रैक्टर ट्राली व स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

animal image

उधर हादसे में घायल स्कूटी चाल को स्थानीय लोगों की मदद से सीएच अंब लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने स्कूटी चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी चालक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई।

डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र कुमार निवासी टकारला के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पांवटा में युवक 6.37g.m स्मैक के साथ गिरफ्तार… मामला दर्ज

तेंदुए ने गाय व दो बछड़ों को बनाया निवाला,फार्मासिस्ट ने किया घटनास्थल का दौरा

जल्द शुरू होंगे स्टोन क्रशर, मुख्यमंत्री से हुई है बात…

वाई एस परमार के गांव में मनाया गया बाल दिवस…

Walk in interview…आप भी पा सकते हैं अच्छे पदों पर नियुक्ति…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *