श्री रेणुकाजी वन्य प्राणी क्षेत्र मे पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ बारहसिंगा
सोशल मीडिया पर विडियो चलने के बाद वन्य प्राणी विभाग ने रेस्क्यू किया

Ashoka time’s…12 November 23
संगड़ाह। वन्य प्राणी अभयारण्य रेणुकाजी में रविवार दोपहर पहाड़ी से गिरकर 1 बारहसिंगा हिरण बुरी तरह घायल हो गया। गनीमत यह रही कि, 1 राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, अन्यथा इसके अवैध शिकार की भी आशंका थी। डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर से हालांकि इस बारे बात नहीं हो सकी, मगर व्हाट्सएप पर संपर्क करने पर उन्होंने वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी का नंबर दिया।
वन्य प्राणी विभाग के बीओ विरेन्द्र सिंह ने कहा कि, रेणुकाजी-संगड़ाह सड़क पर दनोई के आसपास गिरे बारहसिंगा को रेस्क्यू कर लिया है और पशुपालन विभाग के डाक्टर को इलाज के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि, यहां वन्य प्राणी क्षेत्र से घास व लकड़ियां लाने के लिए लोग फेंसिंग अथवा जालियां तोड़ देते हैं, जिसके चलते न केवल दुर्लभ जीवों के हादसों की संभावना बढ़ जाती है, बल्कि शिकारियों को भी रास्ते मिल जाते हैं। विडियो बनाने के दौरान कुछ लोग इसे ठोकर मारते व सींग से खींचते भी देखते जा रहे हैं।

ये है पूजन का सही समय और मनाने का सही तरीका…जानिए दीपावली पर विशेष
DGP ने दी थी महिलाओं को छेड़छाड़ के बाद एक्साइज विभाग जाने की सलाह…
राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में तमिलनाडु जाएगा चिराग़…
हत्या का आरोपी हरियाणा से पुलिस ने किया गिरफ्तार…