News

BSNL मंडल अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार…14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

Ashoka time’s…8 November 23 

animal image

सीबीआई (CBI) ने 20 हजार की रिश्वत स्वीकार करने पर भारत संचार निगम लिमिटेड( BSNL) के मंडल अभियंता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बीएसएनएल (BSNL), उरई (UP) के मंडल अभियंता (AGM ) वेद प्रकाश के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है।

आरोप यह भी है कि बीडीओ कार्यालय, डकोर, उरई को ओएलटी मशीन लगाने, आपूर्ति का कार्य देने, फाइबर कनेक्शन प्रदान करने तथा समय पर भुगतान करने हेतु शिकायतकर्ता (बीएसएनएल से जुड़ा वेंडर) से आरोपी ने रिश्वत की मांग की गई थी।

सीबीआई ने उरई एवं कानपुर में आरोपी के परिसरों में तलाशी ली, जिसमें संपत्तियों में निवेश सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

animal image

प्रदेश सरकार की आर्थिक ऑक्सीजन कम कर रहा केंद्र…शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्यों में पिछड़ रहा हिमाचल…

पांवटा साहिब के अनियंत्रित चौराहे…भगवान भरोसे

अनियंत्रित हो ट्रक खाई में गिरा…ट्रक चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 16 नवम्बर को होंगे ऑडिशन….

30 नवंबर तक स्कॉलरशिप के लिए कॉलेज‌ में करें आवेदन….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *