हर्षवर्धन चौहान 5 और 6 नवंबर को रहेंगे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
Ashoka time’s…4 November 23

उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 05 व 06 नवंबर 2023 को शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने यहाँ देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 05 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे कफोटा में चिकित्सा शिविर का शुभारम् करेंगे। इसके पश्चात सांय 03:00 बजे शिलाई में मिनी सचिवालय के भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग मंत्री 06 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे डिग्री कॉलेज भवन रोहनाट के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

सभी कंपनियां रोजगार विभाग की वैबसाईट में रोजगार अधिसूचित करें-जगदीश कुमार
तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का अजय कुमार सूद ने किया समापन*
बिना लाईसेंस पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध -सुमित खिमटा
बैचवाइज एवं अनुबंध आधार पर जेबीटी के 108 पदों पर भर्ती….
राकेश ठाकुर ने मचाई मेरी शिल्पा डीजे पहाड़ी नाटी पर धूम….
पानी की टंकी में डूबने से 7 वर्षीय की मौत…