News

सभी कंपनियां रोजगार विभाग की वैबसाईट में रोजगार अधिसूचित करें-जगदीश कुमार

Ashoka time’s…4 November 23 

animal image

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश रोजगार विभाग ने प्रथम अगस्त 2023 से पंजीकरण के साथ ऑनलाइन रिक्तियां तथा केंपस इंटरव्यू का आयोजन करना प्रारम्भ कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिला और प्रदेश में स्थापित सभी प्राइवेट कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि, सभी कंपनी विभाग के पोर्टल पर अति शीघ्र अपनी कंपनी को पंजीकृत कर अपनी रिक्तियों को भी अधिसूचित करें ताकि ऑनलाइन केंपस इंटरव्यू करवाया जा सके जिससे अधिक बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकें।

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने हिमाचल के सभी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार आवेदकों से अपील किया कि वह विभाग की वैबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता के आधार पर अधिसूचित की गई वैकेंसी को देखकर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें ताकि ऑनलाईन केंपस इंटरव्यू का आयोजन करवाया जा सके।

animal image

तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का अजय कुमार सूद ने किया समापन*

बिना लाईसेंस पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध -सुमित खिमटा

बैचवाइज एवं अनुबंध आधार पर जेबीटी के 108 पदों पर भर्ती….

राकेश ठाकुर ने मचाई मेरी शिल्पा डीजे पहाड़ी नाटी पर धूम….

सीमा कन्याल की अध्यक्षता में जिला परिषद बैठक आयोजित….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *