News

सिरमौर में होगी करियर अकादमी की टैलेंट सर्च परीक्षा, ये होंगे परीक्षा केंद्र

Ashoka time’s….2 November 23 

animal image

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली करियर अकादमी (Career Academy) छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से “CATSE & QUOT” परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। यह परीक्षा (Examination) आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 4 नवंबर को सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों और 5 नवंबर को करियर अकादमी नाहन व करियर अकादमी स्कॉलर्स पांवटा साहिब ब्रांच में होगी। 

बड़ी बात यह है कि करियर अकादमी में टॉप-10 पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप (scholarship) दी जाती है। इस परीक्षा में भी 3 लाख से अधिक की स्कालरशिप दी जा रही है। परीक्षा में विभिन्न स्कूलों से अभी तक 6500 विद्यार्थी भाग ले चुके है। इच्छुक विद्यार्थी 3 नवंबर शाम 5 बजे तक www.careeracademy.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते है व परीक्षार्थी अपना परिणाम भी इसी वेबसाइट पर देख सकते है।

चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक करना है। इस प्रकार की परीक्षाएं करियर अकादमी द्वारा पहले भी की जा चुकी है। विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इसके द्वारा इंजीनियरिंग, NEET, NDA और CUET आदि परीक्षाओं में सफलता पाने का लाभ मिल चुका है।

animal image

अकादमी के समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी ने विभिन्न विद्यार्थियों से निवेदन किया है कि इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक बने।

यह होंगे परीक्षा केंद्र

नाहन, सैनवाला, मोगीनन्द, कलाआम्ब, नारायणगढ़, शम्बूवाला, बोहलियो, बनकला, माजरा, धौलाकुआं, पांवटा साहिब, सतौन, कफोटा, शिलाई, जमटा, ददाहू, संगड़ाह, हरिपुरधार, नौहराधार, राजगढ़, कुपवी, नेरवा, चौपाल, नैनाटिक्कर, निहोग, सराहां, और बागथन में परीक्षा केंद्र (examination center) बनाए गए है।

*विकासखंड शिलाई में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम*

ADC एल आर वर्मा के भरोसे के बाद…छटे दिन आमरण अनशन से उठे ग्रामीण…

हत्या के आरोप में चार युवक गिरफ्तार… न्यायालय में पेश 

BLACK HEADLINE….मासूम बच्चों के साथ अनहोनी का खतरा, सहमें परिजन… WATCH VIDEO 

ए.के. एम.छात्रा रिद्धि ठाकुर का नेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप में चयन…प्रधानाचार्य ने दी बधाई 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *