हत्या के आरोप में चार युवक गिरफ्तार… न्यायालय में पेश
Ashoka time’s…2 November 23

जिला कुल्लू भुंतर पुलिस थाना के तहत गड़सा घाटी के शौंडाधार में युवक के हत्या के चार आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर चारों को हिरासत में लिया था। रातभर कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि चारों युवक मृतक हरीश चंद के साथ थे।
आरोपियों की पहचान…

राकेश कुमार निवासी मरोट, चेत राम निवासी मरोट, हीरा लाल निवासी दियारधारा तथा चेत राम निवासी हवाई के रूप में हुई है
सभी कड़ियों को जोड़ते हुए एक नवंबर की शाम को पुलिस ने चारों युवकों को पूछताछ के लिए भुंतर पुलिस थाना लाया, जहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई।
पुलिस आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि हत्या के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।
BLACK HEADLINE….मासूम बच्चों के साथ अनहोनी का खतरा, सहमें परिजन… WATCH VIDEO
ए.के. एम.छात्रा रिद्धि ठाकुर का नेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप में चयन…प्रधानाचार्य ने दी बधाई
1 करोड़ प्रति KM Budget से चकाचक होगा संगड़ाह-राजगढ़ Road
सिरमौर जिला के राजगढ़ और संगडाह विकास खंडों में विशेष आधार कैंप