Crime/ Accident

BLACK HEADLINE….मासूम बच्चों के साथ अनहोनी का खतरा, सहमें परिजन… WATCH VIDEO 

Ashoka Times…2 November 23 Himachal Pradesh

animal image

पांवटा साहिब में स्थानीय प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है, जिस वक्त विश्वकर्मा चौक से लेकर रामपुरघाट तक छोटे छोटे बच्चे अपने-अपने स्कूलों को जा रहे होते हैं उस वक्त नो एंट्री में डंपर धड़ल्ले से दौड़ रहे होते हैं।

पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक से लेकर रामपुर घाट तक लगभग पांच बड़े स्कूल स्थापित हैं जिस वक्त छोटे-छोटे बच्चे तैयार होकर अपने स्कूलों में जा रहे होते हैं या जाने के लिए सड़कों पर खड़े होते हैं उस वक्त बड़े-बड़े डंपर धड़ल्ले से इस 15 फीट की सड़क पर दौड़ रहे होते हैं ऐसा नहीं है कि इन डंपर्स को स्कूल टाइम में चलने की आजादी है एसडीएम कार्यालय से बाकायदा नो एंट्री के आदेश जारी किए हुए हैं सुबह 6 बजे से 10 बजे तक डंपर और हैवी व्हीकल इस सड़क पर नहीं चल सकते।

इसके अलावा एसडीएम कार्यालय से दिए गए आदेशों में 1:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक भी किसी भी तरह के डंपर और हैवी व्हीकल इस सड़क पर नहीं चल सकते। क्योंकि इस समय बच्चों की स्कूल की छुट्टी होती है, बावजूद इसके धड़ल्ले से सुबह और दोपहर बच्चों के स्कूलिंग टाइम में डंपर और हैवी व्हीकल दौड़ रहे होते हैं।

animal image

स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग…

एसडीएम गुंजित चीमा और डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को इस बेहद गंभीर विषय पर कई बार अवगत करवाया जा चुका है, यहां तक कि आदेशों की कोपी भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग किसी मासूम के कुचले जाने या किसी के परिजनों की दर्दनाक मौत का इंतजार कर रहे हैं।

बता दे की नेशनल हाईवे की एबीसीएल कंपनी कानूनों का उल्लंघन कर रही है खुलेआम डंपर और उनके भारी सड़कों पर दौड़ते दिखाई देते हैं। इस बारे में स्थानीय लोग जिनमें हरविंदर कौर, अनूप सैनी, अश्विन शर्मा आदि लोगों ने बताया कि विश्वकर्मा चौक पर खड़े पुलिस कर्मी को भी कई बार इस समस्या से अवगत करवाया है बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की जा रही है ऐसा लगता है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।

वही जब इस बारे में एसडीएम गुंजित चीमा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे हैवी व्हीकल पर चालान करने के आदेश देंगे जो नो एंट्री में प्रवेश करेंगे और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते दिखाई देंगे ।

यह प्रशासन द्वारा निकाली गई वह नोटिफिकेशन है जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि स्कूल समय में किसी भी तरह के हैवी व्हीकल पूरी तरह से निषेध है लेकिन इसकी सुध ना तो खुद प्रशासन ले रहा है और ना ही पुलिस के अधिकारी और विश्वकर्मा चौक पर खड़े संतरी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *