ए.के. एम.छात्रा रिद्धि ठाकुर का नेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप में चयन…प्रधानाचार्य ने दी बधाई
Ashoka time’s…1 November 23

श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले निजी स्कूल ए. के. एम ददाहू ने फिर एक बार क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ए.के. एम. स्कूल के प्रबंधक निदेशक विजय ठाकुर ने बताया कि हमारे विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्रा रिद्धि ठाकुर का चयन गुजरात में होने वाले नेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
स्कूल के निदेशक विजय ठाकुर व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कृष्ण ठाकुर और इस विद्यालय के सभी अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को दिया। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह छात्रा माँ रेणुका जी बैडमिन्टन एकेडमी में खेलने जाती है जहाँ से इस छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल की है।

हम ए. के. एम. विद्यालय का पूरा परिवार इस उपलब्धि का माँ रेणुका जी बेडमिन्टन एकेडमी के निदेशक विकास ठाकुर को देना चाहते है। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ शारीरिक उत्कृष्टता के लिए भी कार्यरत है और समय समय पर इस दिशा में छात्रों को उचित मार्गदर्शन भी दिया जाता है। रिद्धि ठाकुर जब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीत कर विद्यालय पहुँची तो विद्यालय परिवार और विद्यालय के सभी बच्चों ने रिद्धि को माला पहनाकर व तालियाँ बजाकर उसका स्वागत किया। प्रधानाचार्य द्वारा इस खुशी के अवसर पर विद्यालय में मिठाइ बाँटी गई।
विद्यालय की रिद्धि ठाकुर का नेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप में चयन होने की खबर मिलते ही समस्त विद्यालय के अलावा सैनधार, धारटीधार और गिरिपार क्षेत्र में यह खबर फैल गई व पुरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है | विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर और शारीरिक शिक्षक कृष्ण ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि यह उपलब्धि तो अभी सफलता का आसमान छूने की शुरूआत मात्र है विद्यालय की ओर से आगे भी भविष्य में आप लोगो को इसी प्रकार की अनेक उपलब्धियों के अच्छे-से-अच्छे परिणाम देखने को मिलते रहेगे।
1 करोड़ प्रति KM Budget से चकाचक होगा संगड़ाह-राजगढ़ Road
सिरमौर जिला के राजगढ़ और संगडाह विकास खंडों में विशेष आधार कैंप
मीनाक्षी शर्मा जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से हुई सेवानिवृत्त…
ए.डी.एम. एल.आर वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ