News

भंगायणी मंदिर हरिपुरधार-लानी बोराड़ के लिए प्रथम बस सेवा शुरू…कई क्षेत्रों को लाभ 

Ashoka time’s…31 October 23

animal image

राजधानी शिमला से हरिपुरधार की सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए “प्रथम दर्शन सेवा” के टूरिज्म सर्किट बस सर्विस के तहत शिमला- माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार-लानी बोराड़ के लिए प्रथम बस सेवा को शुरू किया है। 

खास बात ये है कि बस सेवा से सिरमौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों रेणुका जी, पच्छाद व शिलाई के साथ-साथ सोलन को भी फायदा मिलेगा। शिमला जिला के कुपवी उपमंडल के ग्रामीण भी फायदा उठा सकते है।

ये बस शिमला से सुबह साढे 6 बजे चलेगी, दोपहर डेढ़ बजेमाँ भंगायणी मंदिर पहुंचेगी। दोपहर तीन बजे लाणी बोहराड पहुंचेगी। अगले दिन संगड़ाह लाणी बोहराड से सुबह 8:05 पर शिमला की रवानगी के दौरान सुबह 10:10 पर मंदिर से शिमला के लिए निकलेगी। शाम 6:25 पर राजधानी पहुंचेगी। एक तरफ का किराया 456 रुपये तय किया गया। निगम द्वारा दी जाने वाली छूट भी बस सेवा में उपलब्ध होगी। खास बात ये भी है कि इलाके के लाणी गांव में मंगलवार दोपहर पहली बार बस पहुंचेगी।

animal image

विधायक विनय कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला से बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है। विनय कुमार ने सीएम सुखविंदर सिंह एवं उपमुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उधर, शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक टूरिजम को बढ़ावा हमारा लक्ष्य है।

उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर ने कहा कि सोलन से माता भंगायणी मंदिर जाने वाले यात्री भी लाभ उठा सकते है। माता के दर्शन के बाद शाम को वापस लौटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि “प्रथम दर्शन सेवा” के तहत प्रदेश में ये तीसरी बस सेवा शुरू हुई है।

दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए लगेंगे सिरमौर में 5 कैंप-विवेक शर्मा….

तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी दो को कामगारों टक्कर… दर्दनाक मौत 

विकासखंड शिलाई में आरंभ हुआ आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम

पांवटा पुलिस स्टेशन के सामने बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *