शिमला में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी…
Ashoka time’s…29 October 23

शिमला राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। दृष्टिहीन संघ ने सचिवालय का घेराव किया, लेकिन बात न बनने पर अब ये लोग कालीबाड़ी के समीप धरने पर बैठ गए है।
संघ ने सरकार को चेताया कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो तीन दिसंबर को शिमला में सचिवालय का घेराव किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे।
राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ के प्रदेश महासचिव देवाचंद्र नेगी ने बताया कि बैकलॉग भर्ती में खामियां हैं, जिसके चलते सभी को नौकरी मिलने में काफी समय लग जाएगा। ऐसे में कई लोगों की आयु सीमा पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2008 में भर्ती मेले को लगाया गया था वैसे अब भी मेले का आयोजन किया जाए।

सोमवार को फिर उनकी निदेशक समाज कल्याण से बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो तीन दिसंबर को शिमला में प्रदेश भर से उनके संगठन से जुड़े लोग सचिवालय का घेराव करेंगे। उनका यह आंदोलन आमरण अनशन की और बढ़ेगा।
द स्कॉलर्स होम स्कूल में ‘नव उदय’ का प्रथम चरण….
सिरमौर के इन क्षेत्रों में रहेंगी 31 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बंद..
पांवटा में नेत्र जाँच विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन द्वारा की गई 110 लोगों की जाँच…
सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत… दूसरी गंभीर घायल