News

द स्कॉलर्स होम स्कूल में ‘नव उदय’ का प्रथम चरण….

Ashoka time’s….28 October 23 

animal image

जामनी वाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा परमार ने बताया कि आज 28 अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में कार्निवल के प्रथम दिन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने इस नव- उदय (कल की बात-आज के साथ)की शुरुआत की घोषणा की।

इस कार्निवल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, वॉटर पूल, मिकी माउस, गुलिश गेट के साथ-साथ विभिन्न गेम स्टॉल्स का आयोजन किया गया जिसमें इन छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी खूब आनंद उठाया।

animal image

इस अवसर पर एंटीक म्यूजियम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा जिसमें अभिभावकों ने अपने समय में उपयोग की गई वस्तुओं को अपने बच्चों से अवगत कराया तथा बीते हुए समय को याद किया।

आज हुई गतिविधियों में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें फैंसी ड्रेस, पैरेंटल पावर हाउस, तंबोला, टग आफ वार शामिल थे।

उपस्थित अभिभावकों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा खूब सराहना की।

आज स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला को दिखाते हुए कठपुतली डांस, भांगड़ा तथा फ्यूजन डांस करके एक तरह से उपस्थित सभी सदस्यों को भाव विभोर कर दिया।

नुक्कड़ नाटक करते हुए विद्यार्थियों ने उपस्थित सभी सदस्यों को लड़के और लड़कियों में बराबरी का संदेश दिया।

इस अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं को निर्णायक मोड़ देने के लिए न्याय कर्ता के तौर पर डॉ जसप्रीत कौर, श्रीमती सोनिया भाटिया, श्रीमती सरबजीत कौर, श्रीमती वैशाली वर्मा, श्रीमती प्रीतिका आनंद, श्रीमती जसविंदर कौर उपस्थित थे जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता रहे विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे।

इस अवसर पर स्कूल चेयर पर्सन श्रीमती इकबाल कौर नारंग, स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग भी उपस्थित थे।

सिरमौर के इन क्षेत्रों में रहेंगी 31 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बंद..

पांवटा में नेत्र जाँच विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन द्वारा की गई 110 लोगों की जाँच… 

सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत… दूसरी गंभीर घायल

यूको आरसेटी में 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण संपन्न….

500 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *