Ashoka time’s…20 October 23
जिला पुलिस हमीरपुर के थाना भोरंज के अधीन पुलिस टीम के द्वारा गश्त के दौरान वाहन सं0 HP22D-8380 में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जा से 08 ग्राम हेरोइन (चिट्टा ) बरामद की गई।
जिला पुलिस हमीरपुर की टीम द्वारा सौरव निवासी गांव बतैल डा०खा० भांवला तहसील बल्दवाड़ा जिला मंडी (हि०प्र०), सोम नाथ @ दानु निवासीगांव कोट टांड़ा डा०खा० कोट तहसील भरारी जिला बिलासपुर (हि०प्र०) तथा नीरज निवासी गांव बतैल डा०खा० भांबला तहसील बल्द्वबाड़ा जिला मंडी (हि०प्र०) को गिरफ्तार कर के तथा उपरोक्त वाहन को कब्जा में लेकर एन०डी०पी०एस० अधिनियम की धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
इंतकाल दिवस पर सिरमौर में 30 और 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल -सुमित खिमटा
संगड़ाह के भवाई गांव की प्रीति बनी Nursing Officer
पांवटा क्षेत्र से 6.15 लाख कीमत की 20500 लीटर अवैध शराब बरामद
पांवटा और धौलाकुंआ धान खरीद केन्द्रों में अभी तक 17500 क्विंटल धान की हुई खरीद-सुमित खिमटा
तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉ संजीव कुमार धीमान ने किया समापन…