News

अंडर-19 के छात्रों का विद्यालय में पहुंचने पर जोरदार स्वागत…

Ashoka time’s…27 September 23

animal image

आज दिनांक 27-09-2023 को एकेएम वरिष्ठ विद्यालय ने अंडर-19 के छात्रों का विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय के बच्चों और स्टाफ के द्वारा इनका स्वागत किया गया।

Under-19 छात्र जॉन की खेल-कूद प्रतियोगिता जो Govt. Sen. Sec. 3chool Bankala मे खेली गई थी। उसमे अच्छा प्रदर्शन किया और विद्यालय ने नाम रोशन किया। उन छात्रो 23-09-23 से 26-09-23 तक खेली गई।प्रतियोगिता मे बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वॉलीबाल प्रतियोगिता मे इन हुए सेमीफाइनल मैच करियर अकैडमी नाहन के साथ खेला। जिसमें जिला स्तर दुनमिंट के लिए हमारे विद्यालय से दो छात्र शुभम और आर्यन ठाकुर को वॉलीवाल के लिए आगे सलैक्शन किया गया। और अब यह छात्र जिला स्तर पर Govt. Sen. Sec. School सानियो -दीदग से अपनी प्रतिमा को प्रदर्शित करेगे।

प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह दोनो छात्र खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई मे भी बहुत अच्छे है और जब भी कोई प्रतियोगिता होती है चाहे वह School Level हो या Open से हो तो यह दोनो लड़के उसमे भी भाग लेते है।

animal image

जन्माष्टमी के अवसर पर हमारे विद्यालय के विद्यार्थी open Tournament खेलने बॉलीवॉल खेलने बेचड़ का बाग गए थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के इन छात्रो ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे भी भाग लिया था। जो सोलो सॉन्ग में Mayank Bharti ने प्रथम स्थान हासिल किया और समूह गान में द्वितीय स्थान हासिल किया तथा भाषण प्रतिकविता मे vinayak Bhardwaj ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानार्थ महोदय ने विजयी रहने पर इन छात्रो को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हे जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

खाई में गिरने से दो सगे भाईयों की मौत…

10.67 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया वामन द्वादशी का त्योहार…उमड़ी भीड़…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *