Crime/ Accident

तेजधार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या…जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

Ashoka time’s…26 September 23 

animal image

हिमाचल प्रदेश में एक महिला की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला के गले पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक ना तो हत्यारे का पता चल गया है और ना ही हत्या के कारणों का खुलासा हुआ है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को भी कब्जे में ले लिया है। यह वारदात सोमवार देर रात को जिला ऊना में थाना सदर के तहत आते ऊपरी बसाल गांव में पेश आई है।

animal image

रीना (27) निवासी जलग्रां तहसील व जिला ऊना फैक्ट्री में कार्यरत थी और यहां किराए का मकान लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि देर रात को किसी ने महिला पर तेजधार हथियार से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

वहीं मंगलवार सुबह जब मकान मालिक का भाई मौके पर पहुंचा तो रीना का कमरे में खून से लथपथ शव देख कर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मर्डर की इस घटना से क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *