जंगली फर्न से भरी पिकअप जब्त…लगाया 83000 जुर्माना…
Ashoka Times…23 September रेणुका जी

जंगली फर्न की तस्करी के मामले में एक आरोपी से 83000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है इसकी जानकारी डीएफओ उर्वशी द्वारा दी गई है।
जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी संगडाह क्षेत्र में रेंज ऑफिसर विद्यासागर, बीओ, सत्यपाल, सत्य प्रकाश और फॉरेस्ट गार्ड राजेंद्र की टीम द्वारा देर रात जंगल से फर्न चुरा कर तस्करी की जा रही थी,इस दौरान एक पिकअप गाड़ी HP 791436 भल्लाड की ओर से आ रही थी। जिसे टीम द्वारा तालाशी के लिए रोका गया। जिसमें से भारी तादाद में फर्न बरामद की गई और इस फर्न के साथ पकड़े गए आरोपी से 83000 जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं वही फर्न को भी जप्त किया गया है।
इस बारे में डीएफओ रेणुका जी उर्वशी ने बताया कि देर रात जंगली फर्न की तस्करी की जा रही थी फॉरेस्ट विभाग की टीम द्वारा पिकअप को पकड़ा गया जिसमें यहां पर फर्न बरामद की गई है।

स्कूलों के आसपास ना हो तंबाकू और सिगरेट बीड़ी की दुकाने, टीम गठित…
SDM ने किया बाज़ार का औचक निरीक्षण, लगाया 7400 का जुर्माना….
हिमाचल में झगड़े के दौरान हत्या का लाइव वीडियो वायरल… पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगा की आत्महत्या… मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू