News

SDM ने किया बाज़ार का औचक निरीक्षण, लगाया 7400 का जुर्माना….

Ashoka Times…23 September 23 sirmour 

animal image

एसडीएम सनिल कुमार व निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की टीम ने संगडाह बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिबंधित पोलीथीन व मूल्य सूची न लगाने पर मौके पर 7400 रुपय का जुर्माना किया गया।

जानकारी देते हुए एसडीएम सुनिल कुमार ने बताया कि टीम ने 20 दुकानों का निरीक्षण किया तथा 10 दुकानो पर प्रतिबंधित पोलथीन व मूल्य सूची न लगाने पर मौके पर 7400 रुपय का जुर्माना किया गया।

animal image

एस डी एम द्वारा दुकानदारों को निर्देश दिए गए की भविष्य में प्रतिबंधित पैलोथिन का प्रयोग न करें। तथा मूल्य सूची भी लगाना अति अनावश्यक है अगर दोबारा मूल्य सूची और पॉलिथीन का प्रयोग करते पाए गए तो कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी । तथा भविष्य में भी करवाई जारी रहेगी।

हिमाचल में झगड़े के दौरान हत्या का लाइव वीडियो वायरल… पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगा की आत्महत्या… मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद हिमाचल प्रदेश में नहीं बन पाई “पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी”…

स्थानीय निवासी घर से कर रहा था चरस बेचने का काम…ऐसे आया पुलिस के काबू…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *