Ashoka Times…16 September 23 sirmour
अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का खिताब ददाहू स्कूल ने अपने नाम किया। अंडर-19 खेलकूद के फाइनल मुकाबले में ददाहू स्कूल ने बेचड़ का बाग को हराकर ट्राफी हासिल करी।
छात्रा वर्ग की अंदर-19 खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में आयोजित की गई।
कबड्डी प्रतियोगिता में बिरला ने नाहन को पटखनी देकर अगले दौर में प्रवेश पाया। शुक्रवार को रूक-रूक कर बारिश भी होती रही, जिससे खेल प्रतियोगिता में काफी व्यवधान पड़ा।
बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रतियोगिता के प्रबंधक सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 स्कूलों की 243 छात्राएं हिस्सा ले रहीं हैं। प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को होगा।
पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप…तनाव के बीच पुलिस बल तैनात
Traffic Magistrate ने ददाहू मे 2 घंटे मे काटे 35 वाहनों के चालान…30000 ₹ जुर्माना वसूला
विवाहित महिला के बाल काट कर मुंह किया काला, वीडियो वायरल, मामला दर्ज… Himachal