News

पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप…तनाव के बीच पुलिस बल तैनात 

Ashoka Times…16 September 23 Himachal Pradesh 

animal image

9 वर्षीय बेटी की मौत पर पिता पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा हत्या के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना विकास खंड चौंतड़ा की पस्सल पंचायत उपमंडल जोगिंद्रनगर नगर का है। नौ साल की मासूम की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले नौ साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। नाजुक हालत को देखकर उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था।

animal image

12 सितंबर को मासूम की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने मामला जोगिंद्रनगर पुलिस के ध्यान में लाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया।

शनिवार को पुलिस के पहरे में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी मायका पक्ष ने हंगामा शुरू कर मां बेटी की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जोरदार मांग उठाई है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

परिजन हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़ गए और आंगन में शव जलाने का प्रयास किया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने चौंतड़ा में मंडी पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है। एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं और परिजनों से बातचीत कर रहे हैं। परिजन हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़े हैं। बता दें कि करीब एक माह पहले मासूम की मां की भी मौत के बाद मासूम की मौत पर यह विवाद गहराया है।

मौके भारी पुलिस बल तैनात है। उधर, डीएसपी संजीव सूद ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का राज खुलेगा। पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Traffic Magistrate ने ददाहू मे 2 घंटे मे काटे 35 वाहनों के चालान…30000 ₹ जुर्माना वसूला 

राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश ने दी श्री रेणुका बोर्ड, जिला सिरमौर, के गठन को स्वीकृत 

जिला में 97 प्रतिशत पात्र लोगों के बन गये हैं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड -सुमित खिमटा 

रेडक्रास के रैफल ड्रा में टिकट न. 028026 को पहले ईनाम के रूप में मिली बिजली की स्कूटी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *