Ashoka Times…12 September 23 sirmour
हिमाचल प्रदेश में वनों के लिए अपनी जान दे देने वाले शहीदों के लिए एक विशेष दिवस आयोजन रखा जाता है जिसमें वन विभाग के छोटे से लेकर बड़े सभी अधिकारी अपने इन शहीदों को याद करते हैं।
ऐसे ही एक शहीद हुए हैं जिन्होंने वनों के लिए अपनी जान तक को न्योछावर कर दिया। राष्ट्रीय वन शहीद दिवस” मंगलवार को वन मंडल श्री रेणुका जी द्वारा सतौन में मनाया गया। वन शहीदों की याद में वन मंण्डल अधिकारी रेणुका जी डीएफओ उर्वशी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। स्व कल्याण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आँखों से सभी वन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और डीएफओ उर्वशी ठाकुर द्वारा इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया।
इस उपलक्ष पर वन मंडल श्री रेणुका जी के सभी रेन्ज अधिकारी, सहायक वन अरण्यपाल व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत सतौन प्रधान श्रीमति ममता व स्थानीय महिला मण्डल व सतौन ग्राम वासी भी मौजूद रहे।
5 दिनों से लापता व्यक्ति की तालाश जारी… परिजनों ने मदद की लगाई गुहार
हरिपुरधार पहुंची तस्करी कर शराब, पुलिस ने ली कब्जे में…
जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश जारी…मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना…
घर में रखी बंदूक से फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा…एक गंभीर घायल…पुलिस ने किया मामला दर्ज…