हिमाचल में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा…होटल पर पुलिस ने की कार्रवाई …
Ashoka Times….10 September 23 Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के एक होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था जिस पर पुलिस ने दबिश देकर महिला सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नुरपुर पुलिस के अन्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बाड़ी खड्ड में एक होटल में पुलिस ने बडी कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल में अवैध रूप से वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा था।जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की व होटल मालिक व मैनेजर के साथ वैश्यावृत्ति करने वाली एक लड़की को काबू किया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना नुरपुर के प्रभारी सुरेन्द्र धीमान ने बताया की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी प्राप्त जानकारी के अनुसार वाडी खड्ड में ग्राड इपिक होटल में अवैध वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ने होटल में छापा मारकर व्यक्ति व लड़की को गिरफ्तार कर।होटल मालिक राजीव पठानिया तहसील नुरपुर व होटल के मैनेजर सुर्याकांत निवासी बासा बजीरा जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
नशे की लत ने छीन लिया बच्चों से पिता का साया…. गले में फंदा लगाकर दी जान
जल्द शुरू होगा रेणुका जी बांध का काम, दिल्ली हरियाणा को बाढ़ से मिलेगी राहत
Lenskart शोरूम जहां कम दामों पर मिलती है बेहतरीन क्वालिटी… पाएं 60% की छूट