पांवटा में 216 कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार…पूछताछ जारी
Ashoka time’s…27 August 23

पांवटा साहिब बैहराल बैरियर से करीब 200 मीटर आगे सड़क पर नाकाबन्दी के दौरान दो युवकों को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पोंटा पुलिस ने बहरहाल बैरियर से करीब 200 मीटर आगे सड़क पर मौजूद थी इसी दौरान 07.55 PM पर लाल ढांक की तरफ से एक मोटर साईकिल आता देखा।जिसे रुकने का ईशारा किया गया। तो चालक ने अपना मोटर साईकिल सड़क किनारे रोका।
मोटर साईकिल पर दो युवक सवार थे। तथा मोटर साईकिल का नम्बर पढ़ने पर HR71K-2651 पाया गया। जिनके नाम पता पूछा गया जिन्होंने पूछने पर अपने अपने नाम चालक द्वारा *शहजाद अली पुत्र गुलाम रसुल निवासी गांव सूरजपुर ड़ा0 पुरुवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र 29 साल व पीछे बैठे ब्यक्ति ने अपना नाम रमजान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी जगतपुर ड़ा0 माजरा तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र 24 वर्ष* बतलाया।

मोटर साईकिल पर पीछे बैठे युवक ने अपने बाँए हाथ में एक हल्के लाल रंग का कैरी बैग पकड़ रखा है जिसे खोल कर चैक किया तो इस कैरी बैग के अन्दर 9 अदद पते कैप्सूल बरंग ब्राउन ब्रामद हुए जो एक पत्ते में 8X3 कुल 24 कैप्सूल व 9 पत्तो में *कुल 216 कैप्सूल मार्का Parvion Spas* के पाए गए।
दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पौंटा साहिब मे मुकदमा दर्ज किया गया है तथा दोनों आरोपी से पूछताछ जारी है!
हिमाचल में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत…
1569 अवैध शराब की बोतलें बरामद, शिलाई की जा रही थी सप्लाई… बड़ी कार्रवाई
300 साल पुरानी बाबा भूरेशाह मंजार तोड़ने को लेकर अफवाह… मौके पर पहुंचे सैकड़ो लोग…
19 वर्षीय यूवक से डेढ़ लाख का चिट्टा बरामद … दिल्ली से की जा रही थी तस्करी