News

7.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

Ashoka Times…24 August 23 paonta Sahib 

animal image

पांवटा साहिब में 7.30 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हितेंदर सिंह IO पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब अपने मुलाजमान के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबर खास से सुचना मिली कि *राकेश कुमार पुत्र केशो राम निवासी सूरजपुर पोस्ट ऑफिस पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र 43 वर्ष* है के घर कि तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा मे समैक ब्रामद हो सकता है जिस पर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर हितेंद्र मुलाजमान, स्वतंत्र गवाह के राकेश कुमार उपरोक्त के घर पंहुचा जहा राकेश हाजिर मिला जिसके बाद उसके घर कि तलाशी गवाह कि मौजदगी मे अमल मे लाई गई दौराने तलाशी राकेश कुमार के घर के अंदर लगे बैड बाक्स के बैक मे बने द्राज के अंदर कपड़ो के बीच पर्स मिला जिसे खोल कर चेक किया गया जो पर्स के अंदर एक लिफाफा ब्रामद हुआ जिसके अंदर पाउडर नुमा पदार्थ ब्रामद हुआ जो अनुभव के आधार पर समैक पाई गई जिसे तोला गया तो तोलने पर समैक का *कुल बजन 7.30 ग्राम पाया* गया! आरोपी राकेश कुमार से पूछताछ जारी है।

बता दें कि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर की अगुवाई में लगातार नशा माफियाओं पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने बताया कि नशा माफियाओं को किसी भी कीमत पर बच्चा नहीं जाएगा पुलिस लगातार लोगों की मदद से माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है।

animal image

हिमाचल में भारी बारिश के कारण फिर तबाही… 8 मकान हुए जमीनदोज…

राज्य स्तरीय वामनद्वादशी मेला 26 से 28 सितम्बर तक सराहां में होगा आयोजित-सुमित खिमटा

सिरमौरी ताल:- प्रभावित परिवारों को वितरित की राहत सामाग्री 

आपदा प्रभावित बच्चों को किया जा रहा शिक्षा के प्रति जागरूक… good work

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *