ट्रॉले ने मारी आगे चल रही कार को टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, चालक मौके से फरार
Ashoka Times…22 August 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब बहराल लालढांग के नजदीक सड़क किनारे अनियंत्रित ट्राले द्वारा गाड़ी को टक्कर मार दी गई ।इस हादसे में परिचालक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो लालढांग के पास एक ट्राला नम्बर RJ07GC-7473 व गाडी नम्बर HR71G 8008 सडक के किनारे क्षतिग्रस्त हालात मे पाए गए।
मिली जानकारी के अनुसार ट्राला नम्बर RJ07GC-7473 हरियाणा की तरफ से बहराल की ओऱ आ रहा था और ट्राला के आगे एक गाडी नम्बर HR71G 8008 चल रही थी तो लालढांग से आगे उतराई मे ट्राला उपरोक्त की अचानक ब्रेक फेल होने के कारण ट्राला के आगे चल रही गाडी मे टक्कर मार दी। ट्राले मे ट्राला चालक व परिचालक थे परिचालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और चालक मौके से फरार हो गया।

गाडी मे 4 लोग मौजुद थे जिन्हें गंभीर चोटें आई है जिन्हे ब्राये उपचार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए गए है। घायलो का विवरण निम्न हैः-
1. साजन कुमार पुत्र श्री फुल चंद निवासी गांव राम पुर काम्बोया डा0 मंगलोर तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 32 वर्ष।
2. अनामिका पत्नी श्री जितेन्द्र सिंह निवासी गांव राम पुर काम्बोया डा0 मंगलोर तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 35 वर्ष ।
3. कुमारी लायरा पुत्री श्री जितेन्द्र सिंह निवासी गांव राम पुर काम्बोया डा0 मंगलोर तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 8 वर्ष ।
4. सुशील कुमार पुत्र श्री जगदीश चंद निवासी गांव तेलीपुरा डा0 जडोदा तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 32 वर्ष, मृतक परिचालक के पास से कोई भी कागजात ब्रामद न हुआ है जिससे उसके निवास स्थान का पता लग सके जो मृतक के स्थाई पते का पता किया जा रहा है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया जा रहा जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके वारसान के सुपुर्द किया जाएगा।
शिक्षा में कला कार्यशाला का शुभारंभ…
वन विभाग की देखरेख में पनप रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार…?
स्क्रब टायफस ने ली महिला की जान…आईजीएमसी में तोड़ा दम…