
Ashoka Times…11 July 23 paonta Sahib

उफनती नदी के बीच फंसे 5 लोगों को मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजीव बिंदल अस्पताल पहुंचे उनके साथ विधायक चौधरी सुखराम और पूर्व में खाद्य आपूर्ति के उपाध्यक्ष रहे बलदेव तोमर भी कुशल मंगल जानने के लिए पहुंचे।
इस दौरान सिविल अस्पताल पहुंचा साहिब में पांच और लोगों से उनका हालचाल पूछा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विधायक चौधरी सुखराम और बलदेव तोमर ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी बरसात के दौरान नदी नालों के पास बिल्कुल ना जाए यह काफी खतरनाक समय है अपने घर पर परिवार के साथ सुरक्षित रहे।

उफनती नदी के बीच से किए 5 लोग एअरलिफ्ट, सभी सुरक्षित…
बाउंड्री वॉल तोड़कर हिमस्टोन कंपनी में घुसा पानी…
टापू पर फंसे 5 लोग…एनडीआरएफ रही असफल…हवाई जहाज की मांग… पढ़िए क्या है हालात
कुछ सेकंड में ही निकल गया पुल और सड़क को पानी…देखें पहाड़ों में कैसी है स्थिति…