अब ड्रग्स का काम करते मां-बेटा गिरफ्तार…SIU टीम नाहन की कार्रवाई
Ashoka Times…22 June 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब जिला सिरमौर पीएसआई टीम ने एक घर से स्मैक जैसी खतरनाक ड्रग और फास्फेट सिरप के साथ कैश बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरमौर SIU टीम हैड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की अगुवाई में मां और बेटे को गिरफ्तार किया गया है जिसमें इनके पास से स्मैक और कई नशीली दवाएं मिली है। टीम ने बुधवार को सूरजपुर में आरोपी 42 वर्षीय महिला सहित उसका 23 साल का बेटा नवीन के घर से करीब 7 ग्राम स्मैक, 14 शीशियां प्रतिबंधित क्लोरफेनीरामाइन/कोडीन फास्फेट सिरप और 35900 रुपये बरामद किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शरू कर दी है ।
सिरमौर SIU की टीम में हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जिला सिरमौर में बेहतरीन कार्य कर रही है ।