
Ashoka Times…3 सितंबर 2025
हिमाचल प्रदेश शिक्षा सचिव द्वारा आदेश जारी किए गए हैं । लगातार भारी वर्षा एवं भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी एवं निजी स्कूल/कॉलेज (DIET सहित) 07 सितम्बर, 2025 तक बंद रहेंगे।
शिक्षकों एवं स्टाफ को भी विद्यालय आने से छूट दी गई है। संस्थान प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि जहाँ संभव हो, कक्षाएँ ऑनलाइन माध्यम से संचालित हों। विद्यालय प्रमुखों को यह भी निर्देशित किया गया है कि संस्थान की चल-अचल संपत्तियों एवं अभिलेखों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं संस्थानों से अनुरोध है कि आदेश का पालन करें और सुरक्षित रहें।