केंद्रीय खेल युवा मंत्री अनुराग से भी टूटी उम्मीद…

Ashoka Times…27 April 23
आखिर कौन यह बृजभूषण जो आज देश के कानून और केंद्र सरकार से ऊपर हो गया है एक तरफ देश का विश्व में मान सम्मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियां रो रही है यौन शोषण जैसे घृणित आरोपों के बावजूद पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार और देश का कानून एक व्यक्ति के सामने नतमस्तक खड़ा दिखाई दे रहा है।
बृजभूषण शरण पिछले 11 वर्षों से राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं उन पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं वह यूपी के गोंडा से आते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर पिछले 48 घंटों से देश के पहलवान बैठे हैं जिन्होंने पूरे देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाया है दरअसल केंद्र सरकार सहित देश का कानून जिसके सामने घुटने टेक कर बैठा है उसका नाम बृजभूषण कहां जाता है क्योंकि भाजपा सांसद है इसलिए उन्हें माफिया नहीं कहा जा सकता उन पर एसपी ऑफिस में एसपी पर बंदूक ताने जैसे कई अपराध शामिल हैं ।
क्यों बने भाजपा के चेहते…
उस पर 1991 में 34 के करीब आपराधिक मामले दर्ज थे बाबरी मस्जिद गिराए मामले में फावड़े और जयंती मुहैया करवाने वालों में बृजभूषण का नाम सामने आया था जिसके बाद से वह संघ और भाजपा का चहेता बन गया और इतना चाहता बन गया कि आज देश की बेटियों की अस्मत पर उंगली उठ रही है और केंद्र में बैठे मंत्री महाभारत की द्रोपती चीर हरण की तरह बगले झांक रहे हैं।
दूसरी और बड़े अफसोस की बात है कि बेहद यंग केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस पूरे मामले पर अपने पहलवानों की बजाए अपने सांसद की तरफ मुंह किए बैठे हैं
वह खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री हैं। ऐसे में सबसे पहला दायित्व उनका बनता है कि वह अपनी पहलवान बेटियों पर हुए अत्याचार के खिलाफ न केवल मामला दर्ज करवाएं बल्कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई के द्वारा करवाई जाए।
दर्शन बृजभूषण यूपी के गोंडा से आते हैं तकरीबन 6 बार वह वहां पर सांसद रह चुके हैं दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक हत्या की बात खुलेआम एक इंटरव्यू में कबूली थी इसके अलावा एसपी ऑफिस में एसपी पर पिस्टल हटाने वालों में उनका नाम शामिल है।
वही अब हरियाणा में देश की 13 सौ गांव की खाप पंचायत पहलवान बेटियों के पक्ष में उतर आई हैं उन्होंने कहा है कि आप पूरी तरह से देश का नाम रोशन करने वाली इन पहलवान बेटियों के साथ है और जरूरत पड़ने पर उनके पीछे हमेशा खड़ी रहेगी।