News

66 केवी एचटी लाइन की चेपट में आए मजदूर की मौत… मामले जांच में जुटी पुलिस 

Ashoka time’s…10 April 23 

animal image

शिमला जिला के कुमारसेन में रविवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।जबकि एक अन्य झुलस गया।

मौके पर मौजूद साथी मजदूर इन्हें उपचार के लिए कुमारसेन अस्पताल ले गए। जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान जेसन उर्फ काला (23) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के गांव बनेदखास के रूप में हुई है। करंट से झुलसने वाले दूसरे मजदूर की पहचान संजीत कुमार (19) निवासी मुज्जफरपुर बिहार के तौर पर हुई है। संजीत की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया।

animal image

शिकायतकर्ता के मुताबिक बिजली बोर्ड द्वारा कुमारसेन क्षेत्र में किंगल से काना को जाने वाली 22 केवी की एचटी लाइन की वायर को बदलने का काम किया जा रहा है। संजीत, जेसन, अब्दुल रहमान, दीपक, धीरज और अब्दुल करीम नामक मजदूर इस काम में जुटे थे। मजदूरों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है। इस दौरान दो मजदूर 66 केवी एचटी लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरह से झुलस गए।

पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। करंट से झुलसे एक मजदूर की हालत खतरे से बाहर है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मजदूरों की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।

उधर कुमारसेन पुलिस ने राज्य बिजली बोर्ड सब स्टेशन काना के कर्मचारी शशी कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 336,337 व 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

प्रिया सरीन होंगी रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल की वाइस प्रिंसिपल….

संवेदनशील इलाके से हटाई पुलिस चौंकी लोगों में रोष…बढ़ने लगा क्राइम ग्राफ 

ऐसे की जा रही थी हरियाणा पंजाब से शराब तस्करी…

तालाशी के दौरान घर से 3 किलो अफीम, 464 ग्राम चरस बरामद…

डॉक्टर बोले गले पर शार्प इंजरी…नाबालिग प्रवासी मजदूर ने बदले बयान…पढ़िए क्या है मामला

पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल और अधिकारी क्यों पहनते हैं काले और भूरे रंग के जूते…

अवैध खनन करने वाले पांच ट्रक दो ट्रैक्टर जब्त…2 लाख 39 हजार रूपए जुर्माना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *