26.4 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

62 किलोमीटर तक शव को घुमाते रहे एचआरटीसी के चालक-परिचालक…अगले दिन हुआ खुलासा….लापरवाही 

Ashoka Times….8 January 2025

जिला सिरमौर में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है एक एचटीसी की बस में यात्री की मृत्यु हो गई और कई किलोमीटर तक एचआरटीसी बस उस शव को घूमाती रही। हालांकि इस ममले की जांच पुलिस कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ददाहू से अपने गांव डाडा खरवार के लिए बैठे 45 वर्षीय रमेश चंद का शव बुधवार सुबह ददाहू लौटने पर परिचालक को नजर आया। इस बीच बस ने करीब 62 किलोमीटर की दूरी तय की और लापरवाही ये है कि मंगलवार को संगड़ाह से करीब 5 किलोमीटर आगे अंधेरी मे रात को बस रुकने के दौरान भी उन्होंने लाश नही देखी।

सूचना मिलने पर पुलिस थाना रेणुकाजी में परिचालक व चालक को पुछताछ के लिए ले जाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षीय रमेश चंद अपने गांव के एक अन्य शख्स के साथ मजदूरी कर घर लौट रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि, रमेश के नशे की हालत में होने व उसे ठंड लगने के चलते उसके साथी ने बाईक से उतारकर बस में बैठा दिया।

वहीं लोगों ने अब आरोप लगाए हैं कि संभव है कि समय रहते अगर चालक परिचालक को व्यक्ति की हालत का पता चल जाता तो इलाज करवाया जा सकता था और उसकी जान भी बच सकते थी। थाना के पोस्टमार्टम में ही पता लग पाएगा के व्यक्ति की मौत कब और किन हालातो में हुई।

परिवहन निगम के बस अड्डा प्रभारी नाहन ने बताया कि, मामला सामने आने के बाद इस रूट पर दूसरी बस भेजी गई है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है और मामले की छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि, शराब के नशे में लग रहे परिचालक की भी मेडिकल जांच करवाई गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles