60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया नाबालिग से गलत काम…मामला दर्ज…
Ashoka Times….

ग्राम पंचायत बिरला से पोक्सो एक्ट का मामला रेणुका पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार 14 साल की किशोरी घर से घास लेने खेतों में जा रही थी वही लगभग 60 वर्षीय बुजुर्ग आरोपी जो की इस नाबालिग लड़की का पडौसी भी है ने उसे पैसे देने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ ग़लत काम किया।
पांवटा साहिब में कुत्ते ने नोच खाई महिला हालत गंभीर…

पांवटा साहिब SHO पर लगे गंभीर आरोप…DGP हिमाचल ने दिए जांच के आदेश…
पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में दिखा टाइगर…लोगों में दहशत…WATCH VIDEO
वारदात कल दोपहर 11:00 बजे की बताई जा रही है उस समय मां अपने बेटे को लेकर रेणुका जी हॉस्पिटल में आई हुई थी पिता किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे बेटी और एक छोटा बेटा घर पर अकेले ही थे। मां को इस घटना का पता छोटे बेटे(सातवीं कक्षा में पढ़ता है) से जैसे ही अगले दिन 16 फरवरी को पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत रेणुका जी पुलिस स्टेशन में दी पुलिस द्वारा लड़की का मेडिकल भी करवाया गया।
वह इस बारे में डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।