6 जून को इन क्षेत्रों में रहेंगी विद्युत आपूर्ति बंद….
Ashoka time’s….5 june 24

विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता इंजीनियर वीरेंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब के रख रखाव व 4MVA के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर को सक्रिय करने के लिए 6 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि 6 जून को सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक कालाअंब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव कालाअंब , नांगल सुकेती, खाराखारी, मोगीनंद, मैनथापल, सैनवाला आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने इस दौरान आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।

राम नगरी फैजाबाद यानी अयोध्या में भाजपा की हार का सबसे बड़ा कारण रहा ये…
अपने कुर्सी बचा गए CM. सुखविंदर सिंह सुक्खू…. लोकसभा की चारों सीटें गंवाई….
सिरमौर में मिली सुरेश कुमार कश्यप को बम्पर लीड…