News

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दी गई अहम जानकारी…इन नम्बरों पर करें संपर्क…रविता चौहान

Ashoka Times….

animal image

महिला वन स्टॉप सेंटर सिरमौर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान आंगनबाड़ी केंद रामकुंडी में आयोजित किया गया।

काउंसलर, वन स्टॉप सेंटर सिरमौर रविता चौहान द्वारा वन स्टॉप सेंटर को खोलने के उद्देश्य एवं विशेषताएं बताई गयी साथ ही नारी सुरक्षा व नारी सम्मान के प्रति ख़ूब जागरूक करते हुए महिलाओं को अवगत करवाया गया कि वे अपनी सुरक्षा एवं सहायता के लिए क्या क्या कदम उठा सकती है।

HIMACHAL PRADESH….दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण…अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

animal image

पढ़िए सांसद प्रतिभा सिंह ने एसडीएम से क्यों मांगा सख्त लहजे में जवाब…. 

हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में आवश्यकता पड़ने पर निर्भीक रूप से उनका उपयोग करने हेतु विशेष रूप से जानकारी देते हुए सुरक्षा संबंधी सेवाएं जैसे महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100, पूलिस आपातकालीन सेवा 100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 व वन स्टॉप सेंटर, सिरमौर 01702-222300 देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व अपने अपने क्षेत्र में निर्भीक रूप से कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।

दलित परिवार को मंदिर में पूजा नहीं किए जाने को लेकर मामला दर्ज… मंदिर कमेटी ने आरोप निकारे… 

पांवटा साहिब में कुत्ते ने नोच खाई महिला हालत गंभीर… 

एक दिवसीय इस शिविर में चाइल्डलाइन सिरमौर की सदस्य नीलम कुमारी व शुभम द्वारा द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 बारे जानकारी प्रदान की गई। शिविर में आंगनबाड़ी केंद रामकुंडी, नाहन की कार्यकर्ता व दर्जनों वार्ड-1 की महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *