500 फीट गहरी खाई में गिरी हरियाणा बोलेरो कार…
मौके पर तीन लोगों की मौत…

Asokatime’s…12 October
नेशनल हाइवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर गम्भरपुल के काली माता मंदिर के समीप दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में हरियाणा नम्बर की एक बोलेरो कार सड़क से करीब 500 फ़ीट गहरी खाई में लुढ़क गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।ना ही हादसे के सही वक्त का पता नहीं लग पाया है

बता दे इसकी जानकारी सुबह करीब 11:00 बजे स्वारघाट पुलिस को मिली। जिसके बाद एसएचओ स्वारघाट बलबीर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची।
हालांकि थाना राम शहर का क्षेत्र होने के चलते वहां की पुलिस को सूचित किया गया है। दोनों थानों की पुलिस मौके पर है।
डीएसपी नालागढ़ भी मौके पर है। शवो को कार से निकालकर सड़क तक पहुंचा दिया है।