5 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ…फिर पिता ने उठाया साहसिक कदम…
Ashoka Times….21 January 2025

हिमाचल प्रदेश में अक्सर तेंदुए दिखाई दे जाते हैं लेकिन अब शहरी क्षेत्र में घुसने के कारण आम आदमी दहशत के माहौल में है। चौपाल के एक गांव चंझाल पुल में एक बच्ची अनुषा को तेंदुआ उठा कर ले गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम साढ़े सात बजे घात लगाए झाड़ियों में बैठा था। जैसे ही पांच वर्षीय बच्ची तेंदुए की रेंज में आई तो तो तेंदुआ पांच वर्षीय बच्ची को उठा ले गया। जैसे ही बच्ची की चीख निकली, तभी बच्ची का पिता प्रकाश नेपाली और पूरा परिवार बिना डरे जंगल की ओर भाग निकले शोर सुनकर तेंदुआ डर कर वहां से तुरंत भाग निकला। तेंदुए के पंजों से बच्ची की पीठ और कंधे पर चोटें आई हैं। परिजनों द्वारा घायल बच्ची को एंबुलेंस से नेरवा अस्पताल पंहुचाया गया। अस्पताल में उपचार के बाद परिजन वापिस अपने घर लोटे हैं।