5 माह में राजस्व विभाग ने किए दो हजार इंतकाल तस्दीक…
रजिस्ट्रियों ने भी पकड़ी रफ्तार …

Ashoka Times…28 June 23 paonta Sahib
उपमंडल पोंटा साहिब तहसील में पिछले 5 महीनों के भीतर 2,000 से अधिक इंतकाल तस्दीक किए गए हैं ये जानकारी एसडीएम गुंजीत चीमा द्वारा दी गई है।
एसडीएम गुंजीत सीमा के कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है जिसमें जानकारी देते हुए लिखा गया है कि इस नोटिस के माध्यम से आम जनता को सूचित किया जाता है कि गत 5 माह में राजस्व विभाग पाँवटा सहिब द्वारा लगभग 2000 से अधिक इंतकाल तस्दीक किए जा चुके है व यदि इस के उपरांत भी किसी व्यक्ति का कोई इंतकाल तस्दीक होने को शेष है तो वह दिनांक 03.07.2023 को राजस्व विभाग, पाँवटा सहिब द्वारा तहसील कार्यालय में आयोजित “Special Camp for attestation of Mutations” मे दोपहर 01:00 बजे के उपरांत आकर अपना इंतकाल तस्दीक करवा सकते हैं।

बता दें कि तहसील में पिछले कुछ महीनों के दौरान बेहद तेज गति के साथ इंतकाल और जमीनी रजिस्ट्रियों को किया जा रहा है एक जानकारी के मुताबिक पहले हर रोज 10 से 15 रजिस्ट्रीयां होती थी लेकिन अब 40 से 50 के बीच में हो रही है।
मंत्री जी की नई पहल…PWD विभाग ने जारी किया आपातकालीन WhatsApp नंबर…
विज्ञान और आस्था के अकल्पनीय केंद्र हैं ये शिवलिंग…केदारनाथ से रामेश्वर तक एक रेखा पर है स्थित….
नेशनल हाईवे पर अचानक ट्रक में भड़की आग… आसपास लोगों में मचा हड़कंप
बड़ा सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार, चार ने तोड़ा दम…