Ashoka time’s…12 September 23
उप मंडल संग्रह के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी नौहराधार तहसील के तलांगना गांव से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है।
व्यक्ति पिछले 5 दिनों से लापता बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कपिल गांव तेलंगाना 8 सितंबर से घर से कांडों गांव के लिए यह कहकर निकला था मगर वह शाम को वापस लौटा कर नहीं आया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
उधर परिजनों का कहना है कि शाम जब कपिल वापस नहीं लौटा तो उन्होंने यहां वहां ढूंढने का प्रयास किया और रिश्तेदारों के घर भी ढूंढने का प्रयास किया है। इसी कारण परिजनों ने फोटो शेयर करके सोशल मीडिया के माध्यम से भी कपिल को ढूंढने की ग्वार लगाई है। अपने स्तर पर ढूंढने पर जब कपिल के कहीं खोज ना मिली तो परिजनों ने बीते कल योग के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी नोहराधार में दर्ज कराई है।
पुलिस चौकी प्रभारी राधार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सूचना लैटर के माध्यम से पुलिस थाना संगड़ाह और एसपी कार्यालय नाहन को भी सूचना भेज दी है।
हरिपुरधार पहुंची तस्करी कर शराब, पुलिस ने ली कब्जे में…
जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश जारी…मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना…
A.K.M के विद्यार्थियों ने आद्रभूमि दिवस पर दिया शानदार प्रदर्शन….