उपचार के दौरान पीजीआई में मौत..
Asokatime’s… 7 October
ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव बसाल में 48 वर्षीय महिला को एक अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया।
मृतक महिला के पहचान मीना देवी पत्नी पप्पू निवासी बडसाना मथुरा यूपी के तौर पर हुई है
हादसे में घायल हुई महिला को तुरंत पीजीआई में उपचार के लिए ले जाया गया परंतु उपचार के दौरान महिला के मौत हो गई
बताया जा रहा है मथुरा निवासी मीना देवी परिवारिक सदस्यों के साथ गाड़ी में सवार होकर चिंतपूर्णी माथा टेकने के लिए जा रहे थे वही वीरवार देर शाम बसाल में लक्की कवाडिया के पास गाड़ी रुकी इसी दौरान जमीना पानी ले रही थी तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।