Ashoka Times…4 November 23
भगानी पंचायत मे उत्तराखंड से जोड़ने वाले पुल 44 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गया है।
पौंटा साहिब की भगानी पंचायत से मार्ग को जोड़ने वाले पुल के निरीक्षण को लेकर कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा आम जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि जनता की परेशानी को दूर करने के लिए जो भी महत्व पूर्ण कदम हैं उठाये जाएंगे । जिस करके ये मार्ग जो हिमाचल के अंतर्गत आता है । जिसमें कुछ लोगो की निजी भूमि आने की वजह से जो कार्य पुरा नही हो पा रहा है। उनसे भी बात की गई और उन्होंने कहा कि सभी लोगों को उनका हक अधिकार दिलाया जाएगा।
इस मौके पर अब्दुल सत्तार , जस्मेर लंबरदार , अतर सिंह , भूपिंदर सिंह बाम , शेर मोहमद उपस्थित रहे।
हर्षवर्धन चौहान 5 और 6 नवंबर को रहेंगे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
सभी कंपनियां रोजगार विभाग की वैबसाईट में रोजगार अधिसूचित करें-जगदीश कुमार
तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का अजय कुमार सूद ने किया समापन*
बैचवाइज एवं अनुबंध आधार पर जेबीटी के 108 पदों पर भर्ती….
बिना लाईसेंस पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध -सुमित खिमटा
राकेश ठाकुर ने मचाई मेरी शिल्पा डीजे पहाड़ी नाटी पर धूम….