News

38.39 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार.. पूछताछ जारी..

Ashoka time’s…17 March

animal image

पुलिस की SIU टीम ने 38.39 ग्राम चिट्टे सहित वॉल्वो बस से एक युवक को गिरफ्तार किया।

SIU टीम इंचार्ज अनिल कुमार, राजेश, सुनील कुमार, मनीष कुमार व राजेश गठित ने राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़- मनाली 205 पर SIU की टीम ने नाका लगाया था।

इसी दौरान एक वॉल्वो बस चंडीगढ़ की ओर से आई। जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। पुलिस की टीम जैसे ही बस की तलाशी लेने बस में चढ़ी तो युवक बस से नीचे उतरा और पुलिस की टीम ने उसे झाड़ियों में कुछ फेंकते हुए देखा।

animal image

युवक द्वारा की हुई चीज को जब पुलिस ने चैंक किया तो उसमें से 38.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया।युवक की पहचान प्रवीण कुमार, हमीरपुर निवासी के रूप में हुई है।

डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है।

 शहर में पटाखे मारने वाली बाइकों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई

गिरिपार में डर के साए में एक परिवार मकान छोड़ने को मजबूर… प्रशासन से गुहार 

बद्दी में लगी भयंकर आग आसमान में छाया काला धूंआ… कई दमकल गाड़ियां मौके पर…

सिविल अस्पताल पांवटा में चरमराई सफाई व्यवस्था…कर्मचारी हड़ताल पर 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *