36 वर्षीय महिला से 40 ग्राम स्मैक बरामद….नशा तस्करी में महिलाएं सक्रिय…

Ashoka Times….1 February 2025
पांवटा साहिब नशा तस्करी के लिए महिलाएं सक्रिय दिखाई दे रही है पिछले 48 घंटे के भीतर दो महिलाओं को स्मैक बेचने के आरोपों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजिदा पत्नी अब्दुला निवासी गांव भगवानपूर, पीपलीवाला, पांवटा साहिब, उम्र-36 साल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जो अपने घर से स्मैक/चिट्ठा बेचने का अवैध कारोबार करती थी, के घर से 40 ग्राम स्मैक/चिट्ठा बरामद किया है।
मोबाइल से तनाव, सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….

बता देंगे पिछले 48 घंटे में पुलिस द्वारा दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नशे के मामले में महिलाओं की सक्रियता तेजी के साथ बढ़ रही है। जो की काफी गंभीर विषय है।