News

16 दिसंबर को पांवटा साहिब से शिलाई तक इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित…

Ashoka Times…14 December

animal image

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में 16 दिसंबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।

इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को 220 kv सब स्टेशन खोदरी माजरी एवं 220kv सब स्टेशन गिरिनगर में सामान्य मुरम्मत का कार्य किया जाना है ।

क्या आप कर रहे हैं इन कम्पनियों की दवाओं का सेवन…सावधान

animal image

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी… घरेलू हिंसा का मामला…? 

जिसके निष्पादन हेतु रेजीडेंड इंजीनियर, गिरी पॉवर हाउस गिरिनगर (विद्युत उत्पादन विंग) एवं 220 kv सब स्टेशन खोदरी माजरी द्वारा शट डाउन प्रस्तावित जिसके कारण 132/11kv गोंदपुर ( समस्त औद्योगिक क्षेत्र) 33 kv बद्रीपुर(पांवटा के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र), 33 kv धौलाकुंआ 33 kv पुरुवाला 33 kv सतौन 33 kv शिलाई, एवं 33 kv रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी।

नोट: शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *