Ashoka Times…5 July 23 paonta Sahib
पोंटा पुलिस ने महिला से 346 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजुबी उम्र 26 वर्ष पत्नी अजय निवासी गांव व डा0 भाटावाली नजद होटल रेड एप्पल तहसील पांवटा साहिब अपने घर से गांजा बेचने का अवैध धंधा करती है ऐसी सूचना पुलिस को मिली थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी कि गई। इसी दौरान जब घर की तलाशी ली गई तो अजुबी के घर के अंदर लगे बैड बाक्स के द्राज से एक लिफाफ ब्रामद हुआ। पुलिस द्वारा जब उसे खोलकर चेक किया गया तो उसमें से 346 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गांजे को कब्जे में लेकर 397 IO एक्ट के तहत पुलिस थाना पौंटा साहिब ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में महिला ने तोड़ा मौके पर ही दम…अन्य गंभीर घायल
14 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफतार …
खिलाडियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना खेल परिषद का मुख्य उद्देश्य-उपायुक्त