Articles....

30 हजार रूपए जमा करो, मिलेंगे 8 लाख रूपए…..

Ashoka Times…28 july 2024

animal image

अगर आप पीपीएफ स्कीम अकाउंट (PPF Scheme Account) खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ स्कीम अकाउंट फॉर्म (PPF Scheme Account Form) प्राप्त कर लेना हैं। इसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी हैं।

अब केवाईसी (e-KYC) के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देने है और यह फॉर्म डाकघर में दर्ज कर देना हैं।

30 हजार रुपए जमा करने पर मिलेंगे 8 लाख रुपए

animal image

अगर आपको पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) के अंतर्गत अकाउंट खोलकर निवेश करना हैं, तो आपको इस गणित को पीपीएफ स्कीम कैलकुलेटर (PPF Scheme Calculator) के जरिए बताया हैं। अगर आप 15 सालों के लिए हर साल 30 हजार रुपए जमा करते हैं।

तो आपको 15 सालों तक 4 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। जिसके बाद आपको टोटल ब्याज 3 लाख 63 हजार रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर पूरी रकम 8 लाख 13 हजार 642 रुपए मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *