News

30 अप्रैल को नाहन दिल्ली गेट से विश्राम गृह तक नहीं चलेंगे वाहन: आर.के. गौतम 

Ashoka time’s 27 अप्रैल 23

animal image

जिला दंडाधिकारी सिरमौर आर.के. गौतम ने 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे से सांय 10 बजे तक नाहन शहर के दिल्ली गेट से उपायुक्त कार्यालय सड़क पर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह की ओर जाने और आने वाले वाहनों को दूसरे रूट पर डाईवर्ट किया है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा यहां जारी आदेशों के अनुसार श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के आगमन दिवस आयोजनों के दृष्टिगत 30 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सांय 10 बजे तक नाहन शहर के दिल्ली गेट से उपायुक्त कार्यालय सड़क पर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक चलने वाले वाहन अब वाया एचआरटीसी वर्कशाप रोड़ होकर चलेंगे। इसी प्रकार उपायुक्त कार्यालय रोड़ एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दिल्ली गेट की ओर चलने वाले वाहन अब वाया कालिस्तान तालाब, होटल सिटी हर्ट होकर चलेंगे।

अर्ध-अनाथ बच्चों और बाल गृहों में खेल उत्सव का आयोजन…

animal image

गैस सिलेंडर फटने से आईजीएमसी में भड़की आग….?

एक महीने में तैयार होगा श्री रेणुका जी धनोई पुल…निर्माण कार्य शुरू कर

टैंक में गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत… जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *