3.84 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार… पूछताछ जारी
Ashoka time’s…28 September 23

घुमारवीं-बिलासपुर बैहल-कंडेला के समीप पुलिस ने नाके के दौरान दो व्यक्ति को 3.84 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान अजय ठाकुर निवासी बैहल-कंडेला तहसील सदर और लोकेंद्र ठाकुर निवासी धार-स्वाहण तहसील नैना देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस मुख्य आरक्षी संदीप कुमार के नेतृत्व में घुमारवीं-बिलासपुर सड़क पर बैहल-कंडेला के समीप नाके के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान घुमारवीं की तरफ से कार बिलासपुर की तरफ आई। जिसे पुलिस ने संबंधित कार के निरीक्षण के लिए रोका और तलाशी लेने पर कार से 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अनियंत्रित हो कार सड़क से नीचे जा गिरी… व्यक्ति की मौत
भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा शिवालिक फासिल पार्क सुकेती में पर्यटन दिवस का आयोजन….
सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत…शव परिजनों को सुपुर्द..
पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक -सुमित खिमटा