3.74 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार…
Ashoka time’s…18 Feb 25

सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात करीब 3 बजे एक गाड़ी से 3.74 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
युवकों की पहचान आकाश कटोच पंचायत दाडला, विवेक राणा गांव चक्रियाना, पंचायत पटलानदर, और नवनीत विमल सुजानपुर, वार्ड नंबर 5 के तौर पर हुई हैं।
सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान के अनुसार, पुलिस गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी एक गाड़ी (HP84 5864) सड़क किनारे खड़ी मिली। पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें ड्राइवर की सीट के नीचे प्लास्टिक लिफाफे में नशीला पदार्थ चिट्टा पाया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।