3.670 ग्राम चरस के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार…चारों के खिलाफ मामला दर्ज
Ashoka time’s…9 November 23

बिलासपुर जिला पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली NH पर 3.670 ग्राम चरस के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बुधवार देर सायं एनएच चंडीगढ़-मनाली पर थाने के समीप नाका लगाया था। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर कुल्लू की तरफ से आ रही कार (HR11C-9294) को रोका। तलाशी लेने पर कार में सवार चार व्यक्तियों से 3.670 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र सुभाष नीटू पुत्र रामेशर, सतीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गरवाल तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा व विजेंद्र पुत्र ओम प्रकाश जिला जींद हरियाणा के रूप में हुई है।

पुलिस चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप… मामला दर्ज
संगड़ाह महाविद्यालय में लगी कला प्रदर्शनी मे छात्रों की 147 कलाकृतियां रही मुख्य आकर्षण…
घंटों बिजली गुल रहने को लेकर व्यापार मंडल ने एसडीएम संगड़ाह को सौंपा ज्ञापन
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत… तीसरा पीजीआई में उपचाराधीन
*खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने किये औचक निरीक्षण*