Himachal Pradesh

3 वर्षीय बच्चे की जान बचाने के लिए मां ने कर दी अपनी जान कुर्बान….पढ़िए कैसे बचाया अपने लाल को…

Ashoka Times….18 November 2024

animal image

शिलाई में एक मां द्वारा अपने तीन वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान का बलिदान देने का मामला सामने आया है। दरअसल मां घास काटने के लिए गई थी । इस दौरान उन पर रंगडो़ ने हमला कर दिया।

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र कांडो भटनोल पंचायत के गांव बोहल में शनिवार को रंगड़ों के हमले से मां ने अपने तीन साल के मासूम को बचाते हुए अपनी जान दे दी।

जानकारी के अनुसार अनु (28) अपने घर के पास ही घास काटने गई थी। वह बेटे को भी साथ ले गई थी। अचानक घासन में पेड़ पर बने छत्ते से रंगड़ों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। अनु ने अपने सिर से ढाठू (दुपट्टा) उतारकर बेटे को ढक दिया और अपनी आगोश में ले लिया। इससे बेटे पर सीधे तौर पर रगड़े द्वारा हमला बच गया लेकिन इस दौरान रंगदों ने अनु पर बुरी तरह से हमला कर दिया। इस दौरान महिला के चीखने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उपचार के लिए उसे शिलाई अस्पताल ले जाया गया। यहां से महिला व बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बच्चे का नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।

animal image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *