News

291 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार… मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ashoka time’s…10 December

animal image

सुंदरनगर जिला की बल्ह पुलिस ने नागचला क्षेत्र में गश्त के दौरान 24 वर्षीय युवक को 291 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवक की पहचान 24 वर्षीय बिमलू राम गांव ग्रामण डाकघर थलटूखोट तहसील पधर जिला मंडी के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि बल्ह पुलिस के मुख्य आरक्षी रजत कुमार अपनी टीम के साथ नागचला क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे। इस दौरान चलखा के समीप फोरलेन पर पैदल जा रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 291 ग्राम चरस बरामद की गई।

animal image

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *